scorecardresearch
 

लाइफ में पहली बार विकी कौशल ने देखी बर्फबारी, रणवीर ने किया ये कमेंट

विकी कौशल अपनी फिल्म सरदार उधम सिंह की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म के सेट से विकी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बर्फबारी को देखा जा सकता है. गौरतलब है कि देश के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरु हो चुकी है.

Advertisement
X
विकी कौशल
विकी कौशल

Advertisement

संजू और उरी जैसी फिल्मों के बैक टू बैक सफल होने के बाद विकी कौशल एक म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' में नजर आए थे. इस वीडियो में उनके साथ नोरा फतेही ने परफॉर्म किया था. फिलहाल विकी अपनी फिल्म सरदार उधम सिंह की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म के सेट से विकी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बर्फबारी को देखा जा सकता है. गौरतलब है कि देश के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरु हो चुकी है.

विकी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा - अपनी जिंदगी में पहली बार बर्फबारी होते देख रहा हूं.  विकी के इस तस्वीर को पोस्ट करते ही इंस्टाग्राम पर लोग कमेंट्स करने लगे. विकी के दोस्त और एक्टर रणवीर सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात है. वही अर्जुन कपूर और ईशान खट्टर ने अपने कमेंट्स में दिल की इमोजी का कमेंट किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Witnessed snowfall for the very first time in my life! #OnSet #SardarUdham

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी हैं विकी कौशल

गौरतलब है कि सरदार उधम सिंह को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.  इस फिल्म में विकी क्रांतिकारी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म अगले साल गांधी जयंती यानि 2 अक्तूबर 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा विकी के पास दो और फिल्में है. वे फिल्म भूत में काम कर रहे हैं. इस हॉरर फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी. इस हॉरर फिल्म के अलावा वे करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. तख्त में विकी कौशल का बेहद महत्वपूर्ण किरदार होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement