अपने अभिनय से पिछले कुछ समय में विक्की कौशल ने काफी फैन फॉलोइंग बना ली है. साल 2019 उनके लिए अब तक बेहद लकी साबित हुआ है. फिल्म उरी के जरिए वे दर्शकों के दिल में उतर गए. सोशल मीडिया पर भी विक्की के चाहनेवालों की कमी नहीं है. विक्की ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बचपन की एक क्यूट तस्वीर साझा की है.
शेयर की गई तस्वीर में विक्की बेहद मासूम नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी है. विक्की ने कैप्शन में लिखा- ''पोस्ट शेव लुक.'' विक्की की इस तस्वीर को काफी ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि हाल ही में गुजरात में भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें 13 टांके लगे हैं. विक्की कौशल एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जब उन पर एक दरवाजा गिर पड़ा. उनके चेहरे की हड्डी (चीकबोन) में फ्रैक्चर हो गया है. जानकारी के मुताबिक घटना 18 अप्रैल की है जो जरा बाद में सामने आई है.
करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया- दुर्भाग्यवश एक खिड़की उनके ऊपर गिर गई और वे बुरी तरह चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें क्रू द्वारा करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद शुक्रवार को वे मुंबई आ गए.
साल 2015 में मसान फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विक्की कौशल के लिए साल 2018 काफी शानदार रहा. इस साल उनकी 5 फिल्में रिलीज हुईं और सभी फिल्मों में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. लव पर स्क्वाएर फीट, राजी, लस्ट स्टोरीज, राजी और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया. संजू के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.