scorecardresearch
 

28 दिन में 200 करोड़ पार होगी URI, बॉक्स ऑफिस पर बनेगा र‍िकॉर्ड

Uri box office collection आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई लगातार जारी है. सच्ची घटना पर बनी आर्मी ड्रामा की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि टिकट खिड़की पर चौथे हफ्ते में भी इसकी रफ़्तार बनी हुई है.

Advertisement
X
URI
URI

Advertisement

आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई लगातार जारी है. सच्ची घटना पर बनी आर्मी ड्रामा की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि टिकट खिड़की पर चौथे हफ्ते में भी इसकी रफ़्तार बनी हुई है. फिल्म भारतीय बाजार में 200 करोड़ कमाने से कुछ ही दूर है. 200 करोड़ कमाने के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

दरअसल, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने उरी को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा साझा किया है. उनके मुताबिक़ ये फिल्म 28वें दिन 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लेगी. ऐसा करते ही उरी 200 करोड़ कमाने वाली मिड रेंज की पहली फिल्म बन जाएगी. तरण ने चौथे हफ्ते में उरी की कमाई के आंकड़े भी साझा किए. इसके मुताबिक उरी ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़ और बुधवार को 2.38 करोड़ की कमाई कर ली. बुधवार यानी 27वें दिन तक भारतीय बाजार में उरी की कमाई 197.88 करोड़ हो चुकी है.

Advertisement
#UriTheSurgicalStrike will emerge the first mid-range film to cross ₹ 200 cr mark today [Day 28]... [Week 4] Fri 3.44 cr, Sat 6.61 cr, Sun 8.87 cr, Mon 2.85 cr, Tue 2.62 cr, Wed 2.38 cr. Total: ₹ 197.88 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh

उरी 2019 की पहली ब्लॉक बस्टर फिल्म है. विक्की कौशल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना जैसे कलाकारों ने काम किया है. मूवी ने अब तक टिकट खिड़की पर कमाई के लिहाज से कई बेंच मार्क बना लिए हैं.

उरी ने पहले पांच दिन में 50 करोड़, आठ दिन में 75 करोड़, 10 दिन में 100 करोड़, 13 दिन में 125 करोड़, 17 दिन में 150 करोड़, 23 दिन में 175 करोड़ कमा चुकी है. इस ट्रेंड के हिसाब से माना जा सकता है कि उरी 28 दिन में 200 करोड़ कमा लेगी.

भारतीय बाजार में रिलीज के एक महीने के अंदर ही उरी के नाम 200 की कमाई का भी रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर बनी फिल्म पिछले महीने 11 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement