scorecardresearch
 

करण की फिल्म के लिए विक्की कौशल की तैयारियां शुरू, सीख रहे घुड़सवारी

फिल्म में औरंगजेब की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल घुड़सवारी सीख रहे हैं. विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में घोड़े के साथ दो वीडियोज शेयर की है. वही फिल्म की एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल सोर्स विक्की कौशल इंस्टाग्राम स्टोरी
विक्की कौशल सोर्स विक्की कौशल इंस्टाग्राम स्टोरी

Advertisement

फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म तख्त अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार की जा रही है. इस मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म में बॉलीवुड के कई टॉप सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाहन्वी कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. अनिल कपूर इस फिल्म में मुगल सम्राट शाहजहां का रोल निभाएंगे वही रणवीर सिंह दारा शिकोह और विकी कौशल औरंगजेब के किरदारों में नजर आएंगे. वही करीना इस फिल्म में दोनों की बहन जहांआरा बेगम का किरदार निभा रही हैं. करण जौहर ने बताया था कि उनके इस प्रोजेक्ट में मुगल साम्राज्य का तख्त हासिल करने की कहानी को दिखाया जाएगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, तख्त जल्द ही फ्लोर्स पर जाएगी. डायरेक्टर करण जौहर जैसलमेर में रेकी कर चुके हैं और वे यूरोप में भी रेकी करने का प्लान कर रहे हैं. वही एक्टर्स ने इस फिल्म के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है. फिल्म में औरंगजेब की भूमिका निभाने वाले विकी कौशल घुड़सवारी सीख रहे हैं. विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में घोड़े के साथ दो वीडियोज शेयर की है. वही फिल्म की एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. वे इस फिल्म के लिए कत्थक डांस फॉर्म सीख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने उर्दू भाषा की तैयारी करनी भी शुरू कर दी है. बता दें कि करण जौहर की ये फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है लेकिन इस फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अब तक ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट पर बेहद बिजी हैं विक्की कौशल

गौरतलब है कि फिल्म तख्त के अलावा भी उनके पास दो दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. विक्की सरदार उधम सिंह की बायोपिक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले पीकू, अक्तूबर और मद्रास कैफे जैसी फिल्में बना चुके हैं.  इस फिल्म में विक्की क्रांतिकारी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह के किरदार में नजर आएंगे. ये विकी और शूजीत के करियर का एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

ये फिल्म अगले साल गांधी जयंती यानि 2 अक्तूबर 2020 को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा विक्की एक हॉरर फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. विकी ने कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर की हॉरर फिल्म गोस्ट स्टोरीज भी रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement