scorecardresearch
 

कैटरीना को डेट करने पर बोले विक्की कौशल, 'पर्सनल लाइफ पर नो कमेंट्स'

विक्की ने कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड करना चाहता हूं क्योंकि अगर आप इस बारे में बात करते हैं तो इससे बातें फैलती हैं, फिर गलतफहमियां फैलती हैं और मैं अपनी लाइफ में ऐसा नहीं चाहता हूं.

Advertisement
X
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

Advertisement

फिल्म राजी, संजू और उरी के बाद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर विकी कौशल पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि दोनों सितारों ने इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है. विकी से हाल ही में उनसे इस रिलेशनशिप को लेकर बात की गई तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं.  

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में विक्की से कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात की गई. इस पर बात करते हुए विक्की ने कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड करना चाहता हूं क्योंकि अगर आप इस बारे में बात करते हैं तो इससे बातें फैलती हैं, फिर गलतफहमियां फैलती हैं और मैं अपनी लाइफ में ऐसा नहीं चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये बेहतर होगा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़ा सतर्क रहूं और मैं इस समय किसी भी चीज को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहता हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

सिर पे सवार, दिल्ली का #Bhoot !

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

इससे पहले डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि अगर मैं आपसे एक झूठ बोलता हूं तो आपको उसे छिपाने के लिए कई झूठ बोलने होंगे. फिर वो बात मीडिया में फैलती है और जब वो दोबारा आपके पास पहुंचती है तब तक आपको उस बात का एकदम बदला हुआ वर्जन सुनने को मिलता है फिर आपको उन बातों को लेकर बयान देना पड़ता है और ये सब बेहद थकाने वाला प्रोसेस है.

View this post on Instagram

Happy💛Sunday.................................... for a little girl far far away in 🇨🇦 I love u 💓

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

सोर्स के अनुसार, विक्की और कैटरीना एक डेवलपिंग रिलेशनशिप में हैं. विक्की कौशल और कैटरीना अभी एक दूसरे को समय देना चाहते हैं. रणबीर की तरह विकी को कमिटमेंट का फोबिया भी नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. वे हॉरर फिल्म भूत में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में काम कर रहे हैं. वही उनके पास शूजीत सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उधम सिंह भी है. 

Advertisement
Advertisement