फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दोबारा रिलीज किया है. फिल्म को करगिल दिवस के मौके पर 26 जुलाई को रिलीज किया गया. राज्य सरकार द्वारा सिनेमा को लेकर लिए गए इस खास पहल से खुश फिल्म के एक्टर विक्की कौशल ने धन्यवाद दिया.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने करगिल दिवस पर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को राज्य के 500 थिएटर्स पर फ्री में दोबारा रिलीज किया है. यह कदम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उठाया. फिल्म के एक्टर विक्की कौशल ने सरकार को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर थैंक्यू पोस्ट किया है.
एक्टर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, ''सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को आज करगिल दिवस की याद में दोबारा रिलीज किया गया. पूरे महाराष्ट्र में 500 सिनेमाघरों में फ्री में फिल्म को दिखाया गया. @Rsvp movies द्वारा इस पहल को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार को धन्यवाद. जय हिंद!''
Honoured that our Film #UriTheSurgicalStrike
got to be re-released for today, to commemorate #KargilVijayDiwas Screened for free in 500 theatres across Maharashtra. Thankful to the Maharashtra State Government for their support to this initiative by @rsvpmovies. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/iYnTs75NTR
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) July 26, 2019
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने 24 जुलाई को ट्विटर पर फिल्म के री-रिलीज को लेकर अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने भी धन्यवाद देते हुए लिखा था, ''करगिल विजय दिवस के जश्न में उरी को इसका हिस्सा बनाने के लिए माननीय देवेंद्र फडणवीस जी को बहुत बहुत धन्यवाद.''
View this post on Instagram
आदित्य ने मुख्यमंत्री फडणवीस के इस पहल की सराहना की है और कहा कि इस बार लोगों को फ्री में फिल्म देखने को मिलेगा.
प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने भी कहा, ''फिल्म बनाने का विचार हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना पैदा करना और हमारे देश के आर्म्ड फोर्सेज की महान सेवा को उजागर करना था. मैं इस पहल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसमें उरी को करगिल विजय दिवस पर राज्य के 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.''Thank you so much Honourable @Dev_Fadnavis Ji for making URI a part of #KargilVijayDiwas celebrations!!
I truly hope URI keeps motivating each and every Indian for generations to join hands in serving our nation to the best of their ability. Jai Hind!! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/nDkT2K2MHB
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) July 24, 2019Advertisement
बता दें कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, सितंबर 2016 में आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी, मोहित रैना अहम भूमिका में हैं.