'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस ने विक्की कौशल को रातोंरात हीरो बना दिया. अब चर्चा है कि राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा में वह मुख्य किरदार निभाएंगे. हालांकि अभी तक इस सूचना की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है. राकेश शर्मा की बोयपिक के लिए पहले शाहरुख खान को फाइनल कर लिया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों से वह प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. ऐसा बताया जा रहा था कि उन्होंने हिट फ्रेन्चाइजी डॉन 3 के लिए फिल्म को छोड़ दिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला उरी में विक्की के परफॉर्मेंस को देखकर बहुत प्रभावित हुए हैं. इसलिए उन्होंने अब सारे जहां से अच्छा के लिए विक्की को फाइनल कर दिया है. ऐसी भी खबर है कि विक्की ने अपने किरदार के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बायोपिक के लिए पहले पसंद आमिर खान थे लेकिन अन्य प्रोजेक्ट में बिजी थे. इसलिए कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया.
Looking at the fruits in hand and the roots underneath my feet. #AboutLastNight ... • Lokmat Maharashtrian of the Year Award. • Femina Fresh Face of the Year Award. • Dada Saheb Phalke Award- Best Performance in a Leading Role (URI). pic.twitter.com/cbmTnInjcH
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 21, 2019
‘Stepper of the Year’. Thank You @filmfare #FilmfareGlamourAndStyleAwards 😊🙏 pic.twitter.com/LfA6I5O8cS
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 13, 2019
Thank You India... आपके JOSH को सलाम! @AdityaDharFilms @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @RSVPMovies 🇮🇳🤗🙏 pic.twitter.com/VmEQYXn29u
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 8, 2019
महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी विकी कौशल स्टारर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 22 फरवरी तक 230 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुल 5 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है. फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. इसके अलावा फिल्म का कंटेंट और प्रजेंटेशन भी काफी दमदार है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना जैसे एक्टर्स थे. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है.