scorecardresearch
 

इस फिल्म में कश्मीरी गर्ल बनेंगी आलिया, ये होंगे उनके हीरो

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कश्मीरी गर्ल बनने जा रही है. गुलजार की फिल्मकार बेटी मेघना गुलजार 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान की एक कहानी पर फिल्म बनाने वाली हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित मेघना गुलजार की अगली फिल्म में अभिनेता विकी कौशल अदाकारा आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं.

अपनी पिछली फिल्म 'तलवार' के बाद मेघना सिक्का की किताब पर आधारित अगली फिल्म पर काम कर रही हैं. इसमें एक कश्मीरी महिला की कहानी होगी जिसकी शादी सीमा पार एक सैन्य अधिकारी से होती है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मूल्यवान सूचनाओं के साथ भारतीय खुफिया जानकारी दी थी.

आलिया-सिद्धार्थ के बीच आई ये एक्ट्रेस, रिश्ते में पड़ी दरार

अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है और अगले महीने इस पर काम शुरू होने की संभावना है. इसे जंगली पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शंस साथ मिलकर बना रहे हैं.

बीते दिनों मेघना ने बताया था कि अब तक हनी ट्रैप जैसी कई कहानियां आई हैं लेकिन ये एकदम अलग लड़की की कहानी है. एक तरफ वो जासूस है ,पत्नी और बेटी भी है और दूसरी तरफ देशभक्त भी. फिल्म वार के बैकड्रॉप में तो हैं लेकिन बॉर्डर जैसी एक्शन नहीं. मेघना ने बताया कि एक बार फिर पूरी हो जाने के बाद वो अपने पिता को उसे दिखाएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement