बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने काम के जरिए खुद को साबित किया है. ये उनका टैलेंट ही है जिसने कम वक्त में उन्हें वो मुकाम दिला दिया है जिसके लिए कलाकार सालों तक स्ट्रगल करते हैं. विक्की की एक्टिंग तो दमदार है ही लेकिन अब वह माहिर कलाकारों की तरह लुक के मामले में भी ट्रांसफॉर्म होने की कोशिश करने लगे हैं. आने वाले वक्त में विक्की की दो फिल्में रिलीज होंगी पहली है भूत और दूसरी है सरदार उधम सिंह.
सोशल मीडिया पर विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भारी भरकम और दमदार अंदाज में नजर आए विक्की ने मेजर विहान सिंह की छवि को परिलक्षित किया था. अब वह अपने आने वाली फिल्म के लिए वजन घटा रहे हैं. खबर है कि सरदार उधम सिंह के अपने रोल के लिए विक्की अब तक 13 किलो वजन घटा चुके हैं.
Honoured that our Film #UriTheSurgicalStrike
got to be re-released for today, to commemorate #KargilVijayDiwas Screened for free in 500 theatres across Maharashtra. Thankful to the Maharashtra State Government for their support to this initiative by @rsvpmovies. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/iYnTs75NTR
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) July 26, 2019
मार्च में विक्की ने इस फिल्म की घोषणा की थी जब मेकर्स ने फिल्म के लिए उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया था. वह इस बायोपिक फिल्म में उधम सिंह का किरदार प्ले करने जा रहे हैं. विक्की ने व्हाइट टीशर्ट, डेनिम शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहन रखी थी. सिर पर उन्होंने कैप लगाई हुई थी और पैरों में स्पोर्ट शूज पहन रखे थे. विक्की ने अपने लुक की तैयारी के हिसाब से इन दिनों मूछें रखी हुई हैं.
The swashbuckling general & the first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW. I feel honoured & proud of getting a chance to unfold his journey on-screen. Remembering him on his death anniversary & embracing the new beginnings with @meghnagulzar and @RonnieScrewvala.@RSVPMovies pic.twitter.com/ozyUO69wKV
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 27, 2019
सैम मानेकशॉ का लुक हुआ था वायरल-
विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म सैम मानेकशॉ को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म के लिए उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. कहना होगा कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी हद तक सैम मानेकशॉ के लुक को कॉपी कर लिया है. विक्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये फर्स्ट लुक 26 जून को साझा किया था जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया था.
View this post on Instagram