साल 2018 विक्की कौशल के लिए शानदार रहा. चाहें लीड रोल हो या फिर सपोर्टिंग रोल, उनके अभिनय की प्रशंसा सभी ने की. फिल्म उरी से उन्होंने साल 2019 का भी धमाकेदार आगाज कर लिया है. उनकी अगली फिल्म तख्त है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी होंगी. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के पहले विक्की और भूमि की एक और फिल्म रिलीज होगी जो एक हॉरर फिल्म होगी. खबरें तो ये भी हैं कि उरी की रिलीज के बाद से ही विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक- फिल्म का टाइटिल अभी नहीं रखा गया है मगर ये एक हाई कॉन्सेप्ट हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक शिप के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म का निर्माण, करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस के तहत होगा. फिल्म में विक्की और भूमि लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये विक्की के करियर की पहली हॉरर फिल्म होगी. माना जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन धड़क फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान करेंगे. इसका सह निर्देशन भानु प्रताप सिंह करते हुए नजर आएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विक्की कौशल और यामी गौतम की कोशिशों के बाद भी तमिलरॉकर्स ने लीक की 'उरी'
रिपोर्ट के अनुसार- ये फिल्म एक क्लासिक हॉरर फिल्मों की तरह है. इसकी कहानी शिप के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जो समुंद्र में लोकेशन और स्टेटेस्टिक्स को गलत दर्शाती है. फिल्म उरी के प्रमोशन के साथ-साथ विक्की कौशल पिछले एक महीने से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. भूमी फिल्म में एक लंबा केमियो प्ले करती नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग वे आने वाले 15 दिनों में करेंगी. फिल्म में बाकी हॉरर मूवीज की तरह वीएफएक का ज्यादा यूज नहीं किया जाएगा. फिल्म को बैकग्राउंड म्यूजिक और असरदार सिनेमेटोग्राफी की मदद से इंगेजिंग बनाने की कोशिश की जाएगी. फिल्म बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा.
View this post on Instagram
This was almost going to be a picture without a caption... #thestruggleisreal
View this post on Instagram
दूसरे हफ्ते भी जारी है उरी की शानदार कमाई, 8 दिनों में बटोरे इतने करोड़
विक्की कौशल की बात करें तो उन्होंने साल 2018 की अपनी लय को बरकरार रखा है. उनकी फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी. इसके अलावा विक्की की फिल्म तख्त बड़ी रिलीज है. माना जा रहा है कि फिल्म साल 2019 के अंत में या साल 2020 में रिलीज की जाएगी. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.