"/> "/> "/>
कभी सिंगर, कभी फैशन डिजाइनर, उनके जलवों की बात हर तरफ होती है. मशहूर लोगों की जिंदगी में ताकाझांकी करने वाले खबरनवीसों से खुद को छुपाने की पूर्व स्पाइस गर्ल विक्टोरिया बेकहम ने कोशिश तो बहुत की थी लेकिन उनका हुस्न है कि छुपाये नहीं छुपता.
ऑनलाइन मैगजीन डेलीमेल की मानें तो लॉस एंजिलिस की इमारत से निकलते हुए बेकहम ने मेकअप की बात तो छोड़िये अपने मशहूर हाई हिल के सैंडिल की जगह स्लीपर्स पहन रखे थे.
जिंदगी के 35 बसंत देख चुकी विक्टोरिया बिना मेकअप के शायद ही कभी कैमरे का सामना करती हैं.