दिग्गज फिल्म अभिनेत्री एवं थिएटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
ललिता (81) को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह वेंटीलेटर पर थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्म 'बिवस' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्तम कुमार थे.
10 साल बॉलीवुड में किया काम
ललिता चटर्जी की अन्य फिल्मों में 'एंथनी फिरंगी', 'जय जयंती' हैं. ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' और 'तलाश' की.
Saddened at the passing away of veteran film actress Lolita Chatterjee. My condolences to her family, friends and admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 9, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए उनके निधन को फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. ममता बनर्जी ने कहा, मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.