टीवी के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें इन दिनों ना सिर्फ अपने आने वाले ट्विस्ट को लेकर चर्चा में हैं बल्कि इस शो की एक्ट्रेस के डांस वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी के Dame Tu Cosita एलियन डांस खूब पसंद किया गया और फिर उनके चार्ली डांस ने भी खूब तारीफें बंटोरी. अब इस शो की दूसरी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का नागिन डांस वीडियो वायरल हो गया है.
सोनू के टीटू...के गाने पर एक्ट्रेस का दादी संग डांस VIRAL
ये है मोहब्बतें सीरियल में शगुन का किरदार अदा करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के फैन क्लब ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अनीता 'नागिन डांस नचना' गाने पर कमर लचकाती नजर आ रही हैं. अनीता इस वीडियो में ग्रे टॉप और हॉट पैंट्स में नागिन डांस मूव्स करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो फैन्स के बीच खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 183,704 दर्शक देख चुके हैं.
▫️ Hottie dance moves 😍🔥🌶💣 Bomb lagdi. 💯💃 - #anitahassanandani #bollywooddance
एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल
बता दें अनीता ये है मोहब्बतें शो के एक खास सीन सीक्वेंस के शूट के लिए लंदन में थीं. इस शूटिंग ट्रिप के दौरान अनीता के पति रोहित रेड्डी भी उनके साथ मौजूद थे. अनीता ने इस दौरान फैन्स के साथ अपने कई शानदार तस्वीरों को इंस्टा पर पोस्ट किया.
ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस ना सिर्फ अनीता बल्कि दिव्यांका भी फैन्स के बीच अपनी तस्वीरों और इंस्टा पोस्ट को लेकर छाई रहती हैं. अनीता से पहले दिव्यांका त्रिपाठी के ये डांस वीडियोज भी टीवी फैन्स के बीच धूम मचा चुके हैं.
Advertisement