सनी लियोन के पति डेनियल वेबर का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. इसमें वह पाकिस्तान के मशहूर बैंड जुनून का गाना सय्योनी एक नए वर्जन में पेश करते नजर आ रहे हैं. गाने में एक दिलकश मॉडल भी हैं, मगर ध्यान रहे कि वह सनी नहीं हैं.
डेनियल वेबर पहले सनी लियोन की तरह ही अडल्ट फिल्म स्टार थे. दोनों ने शादी के बाद अपना प्रॉडक्शन हाउस भी चलाया. अभी डेनियल सनी के बॉलीवुड करियर का ख्याल रखने के अलावा अपने म्यूजिक करियर को भी आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हीं कोशिशों का नतीजा है यह ईस्ट और वेस्ट का फ्जूयन.
सय्योनी का इंग्लिश फ्यूजन