कलर्स का नए शो नागिन 3 जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहा है. शो की पूरी स्टार कास्ट इनदिनों प्रमोशन में व्सस्त नजर आ रही है. शो से पहले ही स्टारकास्ट दर्शकों को अपने इंटरव्यूज और अपीरियरेंस से एंटरटेन करती कर रही है. शो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नागिन का किरदार निभा रहीं अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ही खुशी के मारे चिल्लाने लगीं.
नागिन 3 का नया प्रोमो लॉन्च, एक और सस्पेंस सामने आया
दरअसल नागिन 3 के प्रमोशन के लिए पहुंची इस शो की टीम ने ट्रुथ एंड डेयर गेम खेलने का मन बनाया. इस मौके पर नागिन 3 में अहम रोल अदा करने के लिए तैयार एक्टर पर्ल पुरी ने डेयर के तौर पर एक बड़ा चैलेंज लिया. ये डेयर था एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति को एक साथ उठाना. पर्ल पुरी इसके लिए राजी हुए और इन दोनों एक्ट्रेस को अपने कंधों पर उठा लिया. ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. यहां तक कि अनीता और सुरभि पहले तो डर गई लेकिन जब एक्टर ने उन्हें अच्छे से लिफ्ट किया तो वे भी इस पल को एंजॉय करती नजर आईं.
पर्ल ने इस वाकया का वीडियो भी पोस्ट किया है. एक्टर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'नागिन 3 के प्रमोशन के दौरान वर्कआउट.'
नागिन-3 का प्रोमो आउट, मनीषा कोइराला की इस फिल्म से हुई तुलना
बता दें एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो नागिन 3 को जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. बता दें कि जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है.