हर गाने का अलग अंदाज होता है और उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों के अलग-अलग अर्थ. पर अर्थ का अनर्थ तब हो जाता है जब गाने में इस्तेमाल किए गए शब्द ठीक से समझ में न आएं. कई बार तो हम इन शब्दों को कुछ और ही समझ बैठते हैं और ऐसे में हो जाती है कॉमेडी. ऐसा हमारे और आपके साथ अक्सर होता है.
एक शख्स ने ऐसे ही गानों की लिस्ट बनाई. गाने का बजाया और अर्थ का अनर्थ कैसे हो जाता है, ये भी दिखा दिया. वो भी एक या दो नहीं, करीबन 30 गाने में. आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो यही लगेगा कि पहली बार मैंने भी ऐसा ही सोचा था.
वीडियो देखें...