scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य की 'दादी' का डांस वीडियो वायरल, 75वें बर्थडे पर यूं नाचीं

कुमकुम भाग्य की 'दादी' ने 75वें जन्मदिन पर किया डांस, वीडियों में देखें सीरियल में प्रग्या की दादी का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस मधु राजा के शानदार डांस मूव्स.

Advertisement
X
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और  मुध राजा
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और मुध राजा

Advertisement

टीवी के फेवरेट शो कुमकुम भाग्य में प्रग्या की दादी का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस मुध राजा का पिछले दिनों 75वां जन्मदिन मनाया गया. कुमकुम भाग्य की इस फेमस दादी ने अपना जन्मदिन एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर 75 साल पूरे कर चुकीं मधु राजा ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया.

'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस से पुलिसवाले ने की शर्मनाक मांग, ऐसे खुली पोल

उर्वशी ढोलकिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस बर्थडे बैश की कई तस्वीरें और एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मधु राजा को प्रभू देवा के गाने 'उर्वशी उर्वशी' के रिमिक्स पर थि‍रकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुमकुम भाग्य की दादी का ये अंदाज इस शो के फैन्स का दिल जीत लेगा.

Advertisement

Happy happy 75th aunty ❤️ @madhuraja2011 .. I don’t know how to write fluffy words but I do know what I feel for u and I will put it straight up & simply to you ... I love u too much aunty and I truly wish U keep smiling like this forever and ever and keep blessing us kids and making us live our lives to the fullest like uve always done ! U are my Wonder Woman and I will be forever grateful to god to have u in my life. LOVE YOU ❤️❤️❤️❤️

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

'कुमकुम भाग्य' की प्रज्ञा की पर्सनल तस्वीरें

उर्वशी ने इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे नहीं पता कि कौन से शानदार शब्द लिखने चाहिए, लेकिन मुझे पता है कि मैं क्या महसूस करती हूं और मैं इसे सीधे और सीधे आपके पास रखूंगी... मैं आपको बहुत प्यार करती हूं आंटी. मैं सचमुच यही चाहती हूं कि आप इस तरह हमेशा मुस्कुराते रहो. हम पर हमेशा आपका आशीर्वाद बना रहे. आप मेरी वंडर वुमेन हैं और मैं हमेशा आपको मेरी जिंदगी में लाने के लिए भगवान की आभारी रहूंगी.

Advertisement

Happy happy 75th aunty ❤️ @madhuraja2011 .. I don’t know how to write fluffy words but I do know what I feel for u and I will put it straight up & simply to you ... I love u too much aunty and I truly wish U keep smiling like this forever and ever and keep blessing us kids and making us live our lives to the fullest like uve always done ! U are my Wonder Woman and I will be forever grateful to god to have u in my life. LOVE YOU ❤️❤️❤️❤️

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

My #birthday celebration with my daughter! Loved my bouquet!

A post shared by Madhu Raja (@madhuraja2011) on

Advertisement
Advertisement