scorecardresearch
 

ये है मोहब्बतें का ये एक्टर नागिन फेम करिश्मा संग हॉरर शो में

एकता कपूर इस साल दर्शकों की टीवी स्क्रीन से नजर नहीं हटने देने के मिशन पर नजर आ रहीं हैं. पॉपुलर टीवी शो नागिन की नई सीरीज के बाद अब एकता एक और नया शो कलर पर लेकर आ रही हैं. ये ए‍क हॉरर शो है जिसका नाम है कयामत की रात.

Advertisement
X
 हॉरर शो  कयामत की रात
हॉरर शो कयामत की रात

Advertisement

इस साल दर्शक टीवी स्क्रीन से नजर ना हटा पाएं, शायद एकता कपूर इसी मिशन पर नजर आ रहीं हैं. पॉपुलर टीवी शो नागिन की नई सीरीज के बाद अब एकता एक और नया शो  लेकर आ रही हैं. ये ए‍क हॉरर शो है जिसका नाम है 'कयामत की रात'.

व्हीलचेयर पर बैठकर 'नागिन' ने किया 'मैं तेरी दुश्मन' पर डांस

इस शो का हॉरर कंटेंट दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है क्योंकि इस शो के जारी एक प्रोमो वीडियो ने ही टीवी फैन्स की धड़कनें तेज करदी हैं. कयामत की रात शो में नागिन 3 फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नजर आ रही हैं और उनके साथ ये है मोहब्बतें सीरियल के एक्टर विवेक दहि‍या भी दिख रहे हैं. करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टा पेज पर अपने इस नए हॉरर शो के प्रोमो वीडियो को शेयर किया है. प्रोमो में करिश्मा और विवेक एक कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. दोनों को एक सुनसान खंडहर में जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद दोनों का सामना एक भयानक तांत्रि‍क के साथ होता है.

Advertisement

Raj & Gauri #RaGau 💕🤩 Any other names you got? Let me know 🙌🏻#QayamatKiRaat#QKR#Raj#Gauri#Vivekdahiya#KarishmaTanna#SpreadVDlove#Vivekdahiyafanclub @vivekdahiya @karishmaktanna

A post shared by Vivek Dahiya ⭐️ (@vivekdahiyafanclub_) on

नागिन-3 के सेट पर होगा 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन, देखें वीडियो

स्टार प्लस पर ऑन एयर होने जा रहे इस शो में करिश्मा और विवेक के अलावा एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी कास्ट किया गया है. दीपिका की शादी के बाद ये उनका पहला शो होगा.

देखें कयामत की रात शो का प्रोमो

#Repost @balajitelefilmslimited with @get_repost ・・・ Our new show coming soon to thrill you only on @starplus #QayamatKiRaat @karishmaktanna @vivekdahiya @Ektaravikapoor @chloejferns

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

Advertisement
Advertisement