इस साल दर्शक टीवी स्क्रीन से नजर ना हटा पाएं, शायद एकता कपूर इसी मिशन पर नजर आ रहीं हैं. पॉपुलर टीवी शो नागिन की नई सीरीज के बाद अब एकता एक और नया शो लेकर आ रही हैं. ये एक हॉरर शो है जिसका नाम है 'कयामत की रात'.
व्हीलचेयर पर बैठकर 'नागिन' ने किया 'मैं तेरी दुश्मन' पर डांस
इस शो का हॉरर कंटेंट दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है क्योंकि इस शो के जारी एक प्रोमो वीडियो ने ही टीवी फैन्स की धड़कनें तेज करदी हैं. कयामत की रात शो में नागिन 3 फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नजर आ रही हैं और उनके साथ ये है मोहब्बतें सीरियल के एक्टर विवेक दहिया भी दिख रहे हैं. करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टा पेज पर अपने इस नए हॉरर शो के प्रोमो वीडियो को शेयर किया है. प्रोमो में करिश्मा और विवेक एक कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. दोनों को एक सुनसान खंडहर में जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद दोनों का सामना एक भयानक तांत्रिक के साथ होता है.
नागिन-3 के सेट पर होगा 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन, देखें वीडियो
स्टार प्लस पर ऑन एयर होने जा रहे इस शो में करिश्मा और विवेक के अलावा एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी कास्ट किया गया है. दीपिका की शादी के बाद ये उनका पहला शो होगा.
देखें कयामत की रात शो का प्रोमो