मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में इस जोड़ी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आया है. एयरपोर्ट से बाहर आते हुए इन सितारों का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड लाइफ के अकाउंट से पॉपुलर हुआ. हालांकि इस जोड़ी की रोमांटिक ट्रिप में एक छोटी सी रुकावट यह है कि कैट को बीच में 2 दिन के लिए एक ऐड शूट के लिए इंडिया आना है. लेकिन वो शनिवार रात रणबीर के पास वापस पहुंच जाएंगी.
कटरीना अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और जल्दी ही रणबीर को अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' के प्रमोशन में लगना है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच दोनों ने साथ छुट्टियां बिताने का मौका निकाल ही लिया. देखा जाए तो मीडिया के सामने इन दोनों ने ही अपने रिलेशन को लेकर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है, लेकिन फिल्मी पार्टीज से लेकर स्क्रीनिंग्स तक हर जगह इस जोड़े को साथ ही देखा जा रहा है.
पिछले वीकेंड पर कैट ने रणबीर की फैमिली के साथ मुंबई में डिनर भी किया. आपको जानकार ताज्जुब होगा कि चोरी छुपे इस जोड़ी ने अपने रिलेशनशिप के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इतने समय में तो सरकारें बदल जाती हैं. दुआ है कि ये दोनों भी दुनिया के सामने एक दूजे के साथ बंधने की ऑफिशियल घोषणा कर ही दें.