मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' में गलतियां हैं. वो भी एक-दो नहीं पूरी 138 गलतियां, ये गलतियां इनती आम सी हैं कि इन्हें गिनाने में एक शख्स को 10 मिनट भी नहीं लगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की तमाम गलतियों को बेहद मजाकिया अंदाज में बयां किया गया है. कॉमन सेंस से लेकर तकनीकी चूक तक इस वीडियो में गिनाए गए हैं.
आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म ने देश और विदेशों में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इसे साल 2013 की सबसे बड़ी हिट करार दिया गया था. धूम सीरीज की मशहूर जय और अली की जोड़ी यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के अलावा कटरीना कैफ ने इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है.
ये तो आप जानते ही हैं कि फिल्म में आमिर खान ने डबल रोल किया है. यानी कायदे से फिल्म में तो परफेक्शन का डबल डोज होना चाहिए था. फिर भी इतनी सारी चूक कैसे हो गई? जवाब मिले ना मिले पहले यह मजेदार वीडियो तो देख लीजिए...