scorecardresearch
 

8 मिनट में गिना दी फिल्म 'धूम-3' की 138 गलतियां, वीडियो वायरल

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' में गलतियां हैं. वो भी एक-दो नहीं पूरी 138 गलतियां, ये गलतियां इनती आम सी हैं कि इन्हें गिनाने में 10 मिनट भी नहीं लगे.

Advertisement
X
फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' में गलतियां हैं. वो भी एक-दो नहीं पूरी 138 गलतियां, ये गलतियां इनती आम सी हैं कि इन्हें गिनाने में एक शख्स को 10 मिनट भी नहीं लगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की तमाम गलतियों को बेहद मजाकिया अंदाज में बयां किया गया है. कॉमन सेंस से लेकर तकनीकी चूक तक इस वीडियो में गिनाए गए हैं.

Advertisement

आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म ने देश और विदेशों में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इसे साल 2013 की सबसे बड़ी हिट करार दिया गया था. धूम सीरीज की मशहूर जय और अली की जोड़ी यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के अलावा कटरीना कैफ ने इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है.

ये तो आप जानते ही हैं कि फिल्म में आमिर खान ने डबल रोल किया है. यानी कायदे से फिल्म में तो परफेक्शन का डबल डोज होना चाहिए था. फिर भी इतनी सारी चूक कैसे हो गई? जवाब मिले ना मिले पहले यह मजेदार वीडियो तो देख लीजिए...

Advertisement
Advertisement