scorecardresearch
 

काम का दिन बुरा बीता तो प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे सिर पर तोड़ा ग्लास, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा ने वाइन ग्लास को अपने सिर पर तोड़ा, जानें क्या है इसकी वजह.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

इ‍नदिनों अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको 3 की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए वीडियो से सबको हैरत तें डाल दिया है. इस वीडियो में प्रियंका को ड्रिंक करते हुए वाइन ग्लास को अपने सि‍र पर तोड़ते हुए देखा जा सकता है.

प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखने वाली कौन है ये मॉडल? तस्वीरें वायरल

इस वीडियो में प्रियंका एक ड्र‍िंक का एक सिप लेने के बाद वाइन ग्लास को अपनर सिर पर तोड़ते हुए दिख रही हैं. जैसे ही प्रियंका अपने सर पर ये ग्लास मारती हैं बैकग्रांउड में वह cause you had a bad day गाना चल रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन दिया है, यही होता है जब आप सुबह से शाम तक काम करते हैं. इसे घर पर ट्राई ना करें. कैप्शन के साथ प्रियंका ने हैशटैग दिए हैं-#causeyouhadabadday #dontpissmeoff #DramaMama. इन हैशटैग के जरिए प्रियंका अपनी मां को परेशान ना होने की बात भी कहती नजर आ रही हैं.

Advertisement

This is what happens when you work from nine to wine... DO NOT TRY this at home I make ‘pour’ decisions after a bad day! Lol ok ok I’ll stop. #causeyouhadabadday 🍷 🤬😂 #dontpissmeoff #DramaMama PS: breakaway glass! #Moviemagic props to my @abcquantico Prop dept! Thank you. Lol

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

कैलेंडर में प्रियंका की फोटो असमिया संस्कृति के खिलाफ, कांग्रेस ने कहा- हटाओ

इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में breakaway glass! भी लिखा है, इसका मतलब प्रियंका के हाथ में जो गलस है वे ब्रेकअवे ग्लास है. ब्रेकअवे ग्लास को शूगर ग्लास भी कहा जाता है. ये ग्लास शूगर से बने होते हैं, ये काफी नाजुक होते हैं जिन्हें तोड़ने पर चोट नहीं लगती. इसके बावजूद भी प्रियंका ने अपने फैन्स को घर पर इस तरह सिर पर ग्लास तोड़ने से रोका है.

प्रियंका पिछले दिनों असम टूरिज्म के एड में प्रियंका चोपड़ा अपनी तस्वीर को लेकर चर्चा में थीं. असम टूरिज्म के कैलेंडर में प्रियंका की ड्रेस पर कांग्रेस एमएलए नंदिता दास और रूपज्योति कुर्मी ने प्रियंका बोल्ड ड्रेस पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
Advertisement