प्रियंका चोपड़ा की तीसरी हॉलीवुड फिल्म ''इज नॉट इट रोमांटिक'' (Isn't It Romantic) वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले एक्ट्रेस मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं. लॉस एंजेलिस में मूवी का प्रीमियर रखा गया. जहां एक्ट्रेस निक जोनस के साथ पहुंचीं. दोनों ने मीडिया के कैमरों को साथ में पोज दिया. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने रोमांटिक होते हुए निक को लिप किस किया.
कपल का ये किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. प्रीमियर में हॉलीवुड के नामी सेलेब्स ने मौजूदगी दर्ज कराई. इनमें माइली सायरस, राबेल विल्सन जैसे सरीखे स्टार्स शामिल थे. लेकिन निक-प्रियंका के खुलेआम इजहार-ए-इश्क ने सारा अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया. दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए प्रीमियर में पहुंचे.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
All smiles for #nickyanka at the premiere of #isntitromantic #Hollywood #Bollywood #bollyholics
तस्वीरों में प्रियंका काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने ऑफ शॉल्डर ऑलिव ग्रीन-पिक कॉम्बिनेशन का गाउन पहना, वहीं निक ऑलिव ग्रीन पैंट और ब्लेजर में हैंडसम लग रहे थे. मीडिया को पोज देते हुए दोनों काफी खुश नजर आए. बता दें, फिल्म इज नॉट इट रोमांटिक एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. इसमें प्रियंका योगा ट्रेनर इसाबेला के रोल में दिखेंगी. मूवी को टोड स्ट्रॉस (Todd Strauss-Schulson) ने डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
''इज नॉट इट रोमांटिक'' भारत में नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज होगी. अमेरिका और कनाडा को छोड़कर बाकी दुनिया में भी ये मूवी इसी दिन रिलीज की जाएगी. प्रियंका की पहली 2 फिल्में बेवॉच और अ किड लाइक जेक थी. वहीं बॉलीवुड में एक्ट्रेस फिल्म ''द स्काई इज पिंक'' से कमबैक करेंगी. इसमें उनके अपोजिट फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगे.