टीवी के हिट शो शक्ति की स्टार रुबीना दिलैक आज यानि 21 जून को हिमाचल प्रदेश के शिमला में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी रचाने जा रहीं रुबीना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
'किन्नर बहू' सौम्या की शादी आज, मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
इंस्टाग्राम पर bollywoodshadis अकाउंट पर रुबीना का मेहंदी और संगीत सेरेमनी का वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में रुबीना के कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जाने माने टीवी एक्टर और भूमि फिल्म में नजर आ चुके शरद केलकर पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ कपल डांस परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
कीर्ति और शरद ने शादी समारोह में शामिल होने पर कुछ खास तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
The pout family ❤️ @huseinkk #kesha #myrahlohani #pout #shimla #rubiabhikishaadi
Beautiful couple @rubinadilaik @ashukla09 #rubiabhikishaadi #rubinadilaik
'किन्नर बहू' को साड़ी में देख दीवाने हुए थे अभिनव, पढ़ें लव स्टोरी
दोनों की शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया है. मेहंदी फंक्शन के लिए रुबीना ने ऑलिव ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने डैंगलर ईयरिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया. वहीं अभिनव ने ब्लू कुर्ते के साथ व्हाइट वेस्ट कोर्ट और पायजामा पहने नजर आए. तस्वीर में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल अभिनव के होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.