scorecardresearch
 

एक ही कप में कटरीना-सलमान ने पी कॉफी, VIDEO VIRAL

इवेंट में पहुंचे कटरीना और सलमान खान ने एक ही मग में पी कॉफी, वीडियो वायरल.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

टाइगर जिंदा है में साथ नजर आए सलमान खान और कटरीना कैफ की दोस्ती के इनदिनों खूब चर्चे हैं. कभी खास मौेकों पर दोनों का साथ नजर आना तो कभी पब्लिक इवेंट्स पर दोनों की लंबी गुफत्गू का खत्म ना होना.  ये तो कुछ नहीं अब यहां इस जोड़ी को साथ में एक ही मग में कॉफी पीते हुए देखा गया है.

सलमान-कटरीना के ब्रेकअप ने बनाया इस एक्ट्रेस का करियर

पुणे में आयोजित सलमान के Da-Bangg टुअर से पहले सलमान, सोनाक्षी, कटरीना और डेजी शाह ने मीडिया से मुलाकात की. इस मौके पर सलमान बाकी स्टार्स के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आए. इसी कड़ी में कटरीना को सलमान के कॉफी मग से सिप लेते हुए देखा गया. अब इस वाकये का वीडि‍यो इस स्टार जोड़ी के फैन्स के बीच खूब शेयर हो रहा है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में सलमान कटरीना को अपना कॉफी मग पास करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Salman Khan Shares His Coffee Wid Katrina Kaif💘😍❤️ Couple Goals😘😘🖤 Follow ➡️ @_mykatrinakaif for more updates🙏👌😘 @mysalmankhan 👌👌 #katrinakaif @katrinakaif @beingsalmankhan #salmankhan #beinghuman 👑💘 #katrinakaif #Beautiful #beautyqueen #bollywood ♥❤💙💚💛💜💝💋❣💟😍💞♡ ● ● ● ● ● { Follow for More ➡️ @_mykatrinakaif } ✳️❇️✳️ ● ● ● ● 🎆🎇✨🌟⭐️🌠🎡🗼🍸🍭🍦 ~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~ 🌼 🏵 💞 💥 🖤 😘😍😇😊😉☺🤔😏😝😻🙈 . . [ #ranbirkapoor #jaggajasoos #bollywood #actress #anushkasharma #deepikapadukone #kareenakapoor #sonamkapoor #sonakshisinha #priyankachopra #jacquelinefernandez #aliabhatt #shraddhakapoor #dishapatani #kritisanon #karishmakapoor #sunnyleone #parineetichopra ]

A post shared by SALMAN KHAN FAN CLUB🇮🇳♥️ (@mysalmankhan) on

जब सलमान का ये आपत्त‍िजनक कमेंट सुनकर कटरीना हो गईं हैरान

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इन‍दिनों रेस 3 की शूटिंग में वयस्त हैं. वहीं कटरीना कैफ आमिर खान की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूट में व्यस्त है. सलमान और कटरीना की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री अपडेट्स तो फैन्स को मि‍ल ही रह हैं, अब ये जोड़ी ऑन स्क्रीन कब साथ नजर आती है इसका इंतजार रहेगा.'

Advertisement
Advertisement