scorecardresearch
 

राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सवाल पर इस तरह कन्नी काट गए विधु विनोद चोपड़ा

Vidhu Vinod Chopra विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो पहली बार हिरानी पर लगे आरोपों पर बोले हैं. एक इवेंट में उन्होंने अपना बयान दिया.

Advertisement
X
राज कुमार हिरानी
राज कुमार हिरानी

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी पर हाल ही में साथ काम कर चुकी महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. कहा गया कि आरोप के बाद किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के पोस्टर्स से राजकुमार हिरानी का नाम हटा दिया गया. निर्माता विधु विनोद चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

विधु मुंबई में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशनल इवेंट में थे. इस दौरान उनसे हिरानी से जुड़े सवाल किए गए. मामले में कुछ कहने से बचते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा-  "ये मंच किसी आयोजन के लिए है, जो कि ज्यादा महत्वपूर्ण है. उतना ही जितना महत्वपूर्ण वो (हिरानी पर यौन उत्पीड़न का मामला) है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं. जब सही समय आएगा, हम उस बारे में भी बात करेंगे."

Advertisement

बता दें कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के शुरुआती पोस्टर्स में हिरानी का नाम बतौर प्रोड्यूसर था, लेकिन बाद में दूसरे पोस्टर में उनका नाम नहीं था. यौन उत्पीड़न का मामला सामने नहीं आया था. इस वजह से तमाम लोग हैरान थे कि आखिर हिरानी का नाम क्यों हटाया गया. हिरानी पर आरोप सामने आने के बाद मामला पूरी तरह से साफ़ हो गया.  

View this post on Instagram

An unexpected love story that will make you rethink about love. Watch the trailer of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga, today at 11 AM. #LetLoveBe @anilskapoor
@iamjuhichawla @rajkummar_rao @vinodchoprafilms @foxstarhindi

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

वैसे हिरानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा था, ''मैं दो महीने पहले संज्ञान में लाए गए इस आरोप से शॉक्ड हूं. मैंने तुरंत इस मामले को किसी कमेटी या एक लीगल बॉडी के पास भेजने की सलाह दी थी. लेकिन शिकायकर्ता इसके बदले मीडिया के पास गई. मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि ये गलत है. मेरी छवि खराब करने के इरादे से किया गया है.'' इस मामले में हिरानी को बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने सपोर्ट भी किया था और हिरानी पर लगे मामलों की जांच कराने को कहा था.

Advertisement

क्या है महिला का आरोप?

आरोप लगाने वाली महिला संजू में हिरानी संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम चुकी है. उसने कहा था कि हिरानी ने अपने घर और ऑफिस में उसका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने बताया था कि वो लंबे समय से इसलिए खामोश थी, क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर था.

Advertisement
Advertisement