scorecardresearch
 

मिठाई की खातिर विधु विनोद ने भूषण कुमार को दिया टाइटल

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने वह चीज हासिल कर ली है, जो अभी तक किसी के लिए भी हासिल करना अंसभव हुआ करती थी. उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा से अपनी अगली फिल्म का टाइटल ले लिया है.

Advertisement
X
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने वह चीज हासिल कर ली है, जो अभी तक किसी के लिए भी हासिल करना अंसभव हुआ करती थी. उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा से अपनी अगली फिल्म का टाइटल ले लिया है. डायरेक्टर उमेश शुक्ला की अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर और असिन की इस फिल्म का टाइटल होगा ऑल इज वेल. पहले यह टाइटल विधु विनोद चोपड़ा ने रजिस्टर्ड करा रखा था, लेकिन भूषण कुमार के साथ अपनी ट्यूनिंग की वजह से उन्होंने यह टाइटल उन्हें दे दिया.

Advertisement

भूषण कुमार कहते हैं, 'मैंने विधुजी से कहा कि हर कोई कहता है कि आपसे टाइटल लेना अंसभव होगा. लेकिन वे तो बड़े दिलवाले निकले और उन्होंने मुझे एक शर्त पर यह टाइटल दे दिया. शर्त यह थी कि उन्होंने मुझे दिल्ली की उनकी फेवरिट मिठाई लाने के लिए कहा. अब फिल्म आधिकारिक रूप से ऑल इज वेल है.' बहुत बढ़िया भूषण.

Advertisement
Advertisement