scorecardresearch
 

हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग के दौरान टला एक बड़ा हादसा!

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के गानो को सभी पसंद कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्राकृतिक हादसा होते-होते टल गया.

Advertisement
X
Vidya Balan with Imran Hashmi
Vidya Balan with Imran Hashmi

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के गानो को सभी पसंद कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्राकृतिक हादसा होते-होते टल गया.

Advertisement

दरअसल हुआ कुछ यूं कि मोहित सूरी उन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग UAE में कर रहे थे. एक दिन एक खास सीन शूट किया जाने वाला था, जो कि रेगिस्तान के बीच विद्या और इमरान हाशमी पर फिल्माया जाने वाला था. पहले से दी गई जानकारी के अनुसार सबको पता था की धूल भरी आंधी चल सकती है और किन्ही कारणों से शूटिंग थोड़ी देरी से शुरू हुई. सब को इस बात कि फिक्र थी कि कहीं शूट के बीच में धूल भरी आंधी ना चल जाए. लेकिन विद्या और इमरान ने डायरेक्टर मोहित सूरी की आस को बंधाये रखा और कहा चाहे जो भी हो जाए वो दोनों शूटिंग जरूर करेंगे.

फिर क्या था मोहित ने बोला 'एक्शन' और विद्या के साथ इमरान ने एक ही टेक में पूरा सीन कर डाला, और इसके पहले की धूल भरी आंधी उनके करीब आये, पूरी यूनिट होटल पहुंच चुकी थी. महेश भट्ट द्वारा लिखी गयी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' 12 जून 2015 को रिलीज होगी, जिसमें इमरान हाशमी, विद्या बालन के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement