इस प्रेमी पंछी जोड़ी को रुपहले परदे पर देखने का मौका जल्द ही मिल सकता है, लेकिन मामला सिर्फ परदे तक ही सीमित रहेगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.
कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों के काफी हॉट सीन भी होंगे. इसके पहले वे सलाम ए इश्क में साथ काम कर चुके हैं. उस फिल्म में दोनों ने बड़े प्यारे हॉट सीन किए थे और मामला इतना हॉट हो गया था कि बिपाशा को भी टेंशन हो गई थी.
बिपाशा का चैन तभी लौटा, जब जॉन और विद्या ने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया. लेकिन अब क्या, अब तो उन्हें रोकने के लिए बिपाशा भी नहीं हैं और विद्या तो हैं अपने दिल की गुलाम. कहीं ऐसा न हो कि बिपाशा की तरह विद्या के साहब भी वैसे ही टेंशन में घूमते हुए मिलें.