scorecardresearch
 

विद्या बालन ने मजेदार अंदाज में किया फिल्म शकुंतला देवी की रिलीज डेट का ऐलान

विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बड़े भी मजेदार तरीके से किया. विद्या ने ह्यमून कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया. विद्या बालन का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

एक्ट्रेस विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, ये मूवी 31 जुलाई 2020 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

विद्या बालन ने बताया कब रिलीज होगी शकुंतला देवी

विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बड़े भी मजेदार तरीके से किया. विद्या ने ह्यमून कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया. विद्या ने मैथमैटिक्स के टफ सवाल को पूछा और उसका खुद ही आसानी से जवाब भी दे डाला. विद्या बालन का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शकुंतला देवी के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी माइंड की कहानी को लोग 31 जुलाई को देख पाएंगे. इसके वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान, OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही मसान फेम एक्ट्रेस

View this post on Instagram

Experience the story of an extraordinary mind! #ShakuntalaDeviOnPrime premieres July 31, on @PrimeVideoIN @sanyamalhotra_ @senguptajisshu @theamitsadh @directormenon @sonypicsprodns @ivikramix @abundantiaent @shikhaarif.sharma

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

फिल्म में विद्या ग्लोबली फेमस मैथमैटिक्स जीनियस शकुंतला देवी का रोल निभाएंगीं. शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूर भी कहा जाता था. इस मूवी में विद्या की बेटी के रोल में सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. पहले ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

एक लाख रुपये का बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी ने दिया ये जवाब

विद्या और सान्या मल्होत्रा के अलावा मूवी में अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में दिखेंगे. शकुंतला देवी बायोपिक का निर्देशन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ने ​​प्रोड्यूस किया है. विद्या की इस फिल्म से पहले अमेजन प्राइम पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. अभी कई और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement