scorecardresearch
 

विद्या बालन ने बताया क्यों नहीं घटता वजन, नसीहत देने वालों को दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने करियर में तमाम तरह के रोल्स किए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के उन तमाम मिथकों को तोड़ा है जो कहते हैं कि सिर्फ एक्ट्रेस के दम पर फिल्में नहीं चल सकतीं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने करियर में तमाम तरह के रोल्स किए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के उन तमाम मिथकों को तोड़ा है जो कहते हैं कि सिर्फ एक्ट्रेस के दम पर फिल्में नहीं चल सकतीं. विद्या ने जहां कहानी और परिणीता जैसी फिल्में की हैं तो द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्म भी की है. हालांकि उनके साइज और फिगर को लेकर सवालों का दौर हमेशा जारी रहा. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फिजीक के बारे में बताया और उन लोगों को जवाब दिया जो उन्हें सही शेप में आने के लिए नसीहतें देते हैं.

विद्या ने कहा, "मुझे जिंदगी भर हॉर्मोनल प्रॉब्लम्स रही हैं. शायद ये उन वजहों से हैं जो फैसले मैंने अपने शरीर के बारे में लिए हैं. जब मैं एक टीनेजर थी तो लोग मुझे बताया करते थे कि तुम्हारा इतना सुंदर चेहरा है, थोड़ा वजन कम क्यों नहीं करती हो? किसी से भी ये कहना अच्छी बात नहीं है. चाहे वो कोई बच्चा हो या वयस्क आदमी. "

Advertisement

View this post on Instagram

For Shloka & Akash Ambani’s engagement ceremony tonight in a Saree by: @anitadongre Styled by: @who_wore_what_when Make-up: @shre20 Hair by: @bhosleshalaka

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

एक्ट्रेस ने बताया, "मैंने खुद को भूखा मारना शुरू कर दिया. मैंने बेहद कड़ी और पसीना बहाने वाली कसरतें कीं ताकि वजन कम हो सके. कुछ दिन के लिए हॉर्मोनल दिक्कतें खत्म हो जाती थीं लेकिन ये दोबारा शुरू हो जाती थीं." उन्होंने कहा कि वजन घटना, वजन बढ़ना फिर वजन घटना और वजन बढ़ना. जितना मुझे याद है यही पैटर्न चलता रहता था.

View this post on Instagram

For Sonam & Anand’s wedding reception 🙂. Make-up: @shre20 Hair: @the.mad.hair.scientist Stylling: @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

विद्या ने बताया कि कई साल पहले मैंने अपने शॉट्स तक देखने बंद कर दिए थे क्योंकि यदि मैं मॉनीटर पर देखती और सोचती कि क्या मैं मोटी लग रही हूं? एक्ट्रेस ने कहा, "अब जब लोग कहते हैं कि तुम कसरत क्यों नहीं करतीं? तो मुझे लगता है कि उन्हें कहूं भाड़ में जाओ. तुम्हें कैसे पता है कि मैंने कसरत नहीं की है. तुम्हें पता भी है कि मैं किस हद तक मेहनत करती हूं. क्या तुम्हें पता है कि सामने वाला किन दिक्कतों से जूझ रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

For #Filmfare Awards!! Saree : @rickroyco Earrings : @gehnajewellers1 Ring : @aquamarine_jewellery Hair : @bhosleshalaka Makeup : @shre20

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

Advertisement
Advertisement