पिछले महीने चार्ली चैपलिन को समर्पित आर्ट एग्सिबिशन में विद्या ने कहा था कि फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का चैपलिन किरदार उन्हें बहुत ही पसंद आया था और उन्होंने इच्छा भी जताई थी कि वे चैपलिन का किरदार निभाना भी चाहती हैं.
विद्या की यह इच्छा पूरी हो गई है. हाल ही में मलयालम फिल्म के डायरेक्टर आर. सरथ नें विद्या को चैपलिन के किरदार के लिए अप्रोच किया और विद्या ने हां भी कर दी है.