महिला प्रधान फिल्मों का सशक्त चेहरा बन चुकी हैं विद्या बालन. उनकी नई फिल्म 'बेगम जान' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और इसी बात को यह भी दोहरा रहा है.
14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला पोस्टर देखकर ही लग रहा है कि विद्या एक बार फिर दमदार
अभिनय के साथ स्क्रीन पर आएंगी. पहली नजर में ही समझ आ गया कि 'बेगम जान' में जान बहुत है.
आखिरकार विद्या बालन ने फेसबुक पर किया आगाज
देखें पोस्टर जिसे विद्या बालन ने ट्वीट किया है -
Aa rahi hoon main! #BegumJaanFirstLook @visheshfilms @srijitspeaketh pic.twitter.com/hP0x6VIysp
— vidya balan (@vidya_balan) March 7, 2017
'बेगम जान' का अंदाज- मेरा बदन, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम - टैग लाइन के साथ आया है. इससे पता चलता है कि बेगम जान कैसे समाज को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म में विद्या एक कोठे की मालकिन के रोल में हैं.
विद्या ने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ शेयर की ये तस्वीर
बता दें कि महेश भट्ट की इस फिल्म के डायरेक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजित मुखर्जी हैं. यह बांग्ला फिल्म राजकाहिनी पर आधारित है. इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी शारदा, इला अरुण, गौहर खान और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.