scorecardresearch
 

बॉबी जासूस का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी के छौंक के साथ विद्या का बोल्ड अंदाज

कभी दाढ़ी में तो कभी बुरके में और कभी मवाली लोगों से पंगा लेती. यह विद्या का नया रूप है. उनकी अगली फिल्म बॉबी जासूस का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
बॉबी जासूस में विद्या का नया अंदाज
बॉबी जासूस में विद्या का नया अंदाज

कभी दाढ़ी में तो कभी बुरके में और कभी मवाली लोगों से पंगा लेती. यह विद्या का नया रूप है. उनकी अगली फिल्म बॉबी जासूस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वे ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे डिटेक्टिव बनने का जुनून है और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है.

Advertisement

घर वालों की फटकार से लेकर बाहर वालों के तंज तक सहती है और फिर अपनी डिटेक्टिव एजेंसी खोल लेती है. कॉमेडी का जबरदस्त छौंक है तो विद्या बालन का बोल्ड अंदाज भी फिल्म में देखने को मिलेगा. इसके अलावा, हर बार की तरह कुछ नया करने की कोशिश भी विद्या ने की है.

फिल्म में वे जमकर दौड़ लगा रही हैं तो सलवार-सूट में वे बिलकुल अनोखी टाइप की जासूस नजर आ रही हैं. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसे दीया मिर्जा ने प्रोड्यूस किया है जबकि समर शेख ने डायरेक्ट किया है.

देखना यह है कि अपने दम पर हिट देने की विद्या की यह कोशिश कितना रंग ले पाती है. लेकिन ट्रेलर देखकर मस्ती और धमाल भरी फिल्म की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement