लॉकडाउन की वजह से कई सारे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़े शहरों की आपाधापी एकदम से शांत हो गई है और कोरोना वायरस से खुद का बचाव करने के लिए हर आदमी घर के अंदर कैद होने को मजबूर हो गया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है. सभी किसी ना किसी तरह से खुद को इंगेज करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के बारे में एक्ट्रेस विद्या बालन की क्या राय है उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बताया है.
विद्या बालन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- इस दौरान मुझे ऐसा एहसास हुआ है कि खुद पर मेरा भरोसा बढ़ा है. वैसे तो हम कई सारी चीजों पर निर्भर रहते हैं मगर इस लॉकडाउन में मुझे एहसास हुआ है कि दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसके बिना हम नहीं रह सकते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि ये हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है, जो कुछ भी हमारे पास है उसके लिए मैं खुद को भाग्यवान मानती हूं.
इरफान-नवाजुद्दीन की साइलेंट फिल्म बाईपास वायरल, दमदार एक्टिंग से उड़ाए होश
आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में बोलीं विद्या: लॉकडाउन में बढ़ीं घरेलू हिंसा
विद्या बालन ने आगे कहा कि- इस महामारी से बाहर निकलने के लिए हर आदमी द्वारा लिया गया एक छोटा सा कदम भी काफी कारगर साबित हो सकता है. मैंने CINTAA के लिए डोनेशन दिया है जो फिल्म एक्टर्स और टेक्निशियन के लिए फंड इकट्ठा कर रहा है. इसके अलावा मैं एक नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन से भी जुड़ी हूं. रोटी बैंक नाम से एक संस्था है जो गरीबों को खाना मयस्सर करा रही है. इसके अलावा हम मेडिकल स्टाफ की भी अपनी तरह से मदद कर रहे हैं.
लॉकडाउन में क्या कर रहीं विद्या बालन
जब विद्या से पूछा गया कि वे खुद को बिजी रखने के लिए क्या कर रही हैं तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करती हूं. मैं खूब न्यूज देखती हूं ताकि इस महामारी से खुद को अपडेट रख सकूं. इस कठिन घड़ी में कई सारी पॉजिटिव खबरें भी हैं जो हमारा हौसला बढ़ाती हैं. मैं अपनी कुकिंग को भी एक्सप्लोर कर रही हूं.