अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली हिरोइन विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. विद्या बालन ने इस मौके पर अपने पति और फैमिली के साथ जश्न मनाया.
विद्या बालन ने 10 साल के फिल्मी करियर में बहुत कामयाबी पायी है. विद्या बॉलीवुड की शीर्ष एक्ट्रेसेस में मानी जाती हैं. विद्या को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ-साथ पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. हाल ही में विद्या को डॉक्टरेट की उपाधि भी दी गयी है.
10 साल पूरे होने की खुशी में विद्या बालन ने अपनी फैमिली के लिए फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी ' की एक स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें विद्या का पूरा परिवार शामिल हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के तुरंत बाद विद्या के सामने एक केक था जिस पर उनकी फिल्मो के नाम और पोस्टर बने हुए थे, जिसे देख विद्या फूले नहीं समां रही थी. इस मौके पर उनके पति सिद्धार्थ ने एक बुक गिफ्ट की जिसमें विद्या की 18 फिल्मों के पोस्टर्स और उनके डायरेक्टर्स के हाथ से लिखे हुए लेटर्स थे. विद्या इस सरप्राइज से काफी खुश हुई.