scorecardresearch
 

प्रेग्‍नेंसी प्‍लान करूंगी तो आपको इनवाइट करूंगी: विद्या बालन

विद्या बालन ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज किया है. उन्‍होंने बीते 10 महीनों से आ रही ऐसी अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए नाराजगी जाहिर की है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में विद्या ने कहा कि वह अब तंग आ चुकी हैं और जब कोई उनसे इस बारे में पूछता है तो वह हंसते हुए कहती हैं, 'अगली बार जब कभी प्रेग्‍नेंसी प्‍लान करूंगी, आपको इनवाइट करूंगी!'

Advertisement
X
विद्या बालन अपने पति और यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ
विद्या बालन अपने पति और यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ

विद्या बालन ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज किया है. उन्‍होंने बीते 10 महीनों से आ रही ऐसी अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए नाराजगी जाहिर की है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में विद्या ने कहा कि वह अब तंग आ चुकी हैं और जब कोई उनसे इस बारे में पूछता है तो वह हंसते हुए कहती हैं, 'अगली बार जब कभी प्रेग्‍नेंसी प्‍लान करूंगी, आपको इनवाइट करूंगी!'

Advertisement

इंटरव्‍यू के दौरान फिल्‍म एक्‍ट्रेस के निजी जीवन में घुसपैठ के सवाल पर विद्या कहती हैं, 'यह सही है कि लोग एक्‍ट्रेस की जिंदगी में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं. कभी कोई किसी पुरुष से यह नहीं पूछता कि वह अपनी पत्‍नी को कब प्रेग्‍नेंट कर रहा है! मैं पिछले 10 महीनों में आ रही प्रेग्‍नेंसी की खबरों से तंग आ गई हूं.'

सेंस ऑफ ह्यूमर दिलाता है राहत
विद्या बालन का कहना है कि आमतौर पर वह अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देतीं, लेकिन कभी-कभी यह परेशान करने वाला होता है. विद्या कहती हैं कि ऐसे समय में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर उन्‍हें परेशानी से बचाता है. वह कहती हैं, 'एक एक्‍ट्रेस और पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने यह स्‍वीकार कर लिया है कि लोग निजी जिंदगी में घुसपैठ करना चाहेंगे. मैं जानती हूं कि लोग इसमें रुचि लेते हैं और अनुमान लगाते रहते हैं. मुझे इससे कोई समस्‍या भी नहीं है, लेकिन इस बार मर्यादा की रेखाओं को पार किया गया. मैं परेशान हुई, क्‍योंकि हर महीने मेरी प्रेग्‍नेंसी से जुड़ी एक नई कहानी सामने आने लगी.'

Advertisement
Advertisement