देश के कई राज्यों में इनदिनों डेंगू और चिकनगुनिया से लोग परेशान हैं. इस परेशानी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. जी हां, 'कहानी 2' की शूटिंग में व्यस्त विद्या बालन को डेंगू हो गया है. इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें 10-15 दिन आराम करने की सलाह दी है.
डेंगू का लार्वा पाए जाने के चलते विद्या के पड़ोसी शाहिद कपूर को बीएमसी ने नोटिस भेजा है. बता दें कि डेंगू इंसपेक्शन में जुटी बीएमसी जब एक्टर शाहिद कपूर के घर पहुंची तो पहले तो उन्हें घर में एंट्री करने से रोक दिया गया लेकिन फिर बीएमसी पुलिस की मदद से उनके घर इंसपेक्शन करने में सफल हुई. तभी बीएमसी को शाहिद कपूर के घर के स्विमिंग पूल में डेंगू का लार्वा मिला.
जैसे ही पता चला की विद्या को डेंगू हो गया है, बीएमसी विद्या के घर पहुंची वहां तो उन्हें डेंगू का लार्वा नहीं मिला, लेकिन पड़ोसी शाहिद के घर मिला जिसके बाद बीएमसी ने ये कदम उठाया. शाहिद को महानगरपालिता कानून की धारा 381बी के तहत नोटिस जारी हुआ है, जिसके तहत उन्हें 10,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
शाहिद के अलावा विद्या की दूसरी पड़ोसी मीरा पटेल को भी हाउसिंग सोसायटी में डेंगू की रोकथाम को नजरअंदाज करने के लिए बीएससी ने नोटिस भेजा है. इससे पहले पिछले साल भी एक्ट्रेस जूही चावला के घर में डेंगू का लार्वा मिलने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया था.