इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म 'घनचक्कर' में लोकल ट्रेन का अहम रोल है. बस इसी को ध्यान में रखते हुए 'घनचक्कर' के निर्माताओं ने फिल्म को लोकल ट्रेन के जरिये प्रमोट करने का फैसला लिया है.
इमरान और विद्या विभिन्न चार शहरों की लोकल ट्रेनों में फिल्म का प्रचार करेंगे. मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू, अहमदाबाद, इंदौर और कोलकाता में से चार शहर चुने जाएंगे, जिनकी लोकल ट्रेन में प्रचार किया जाएगा. खास यह कि फिल्म के प्रोमो डिजिटली रिलीज किए गए थे और इन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की यह कमाल-धमाल कॉमेडी 28 जून को रिलीज हो रही है.