scorecardresearch
 

विद्या बालन बनीं कान्‍स फिल्‍म फेस्‍टीवल की जज

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को 66वें 'कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' के निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है.

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को 66वें 'कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' के निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है. निर्णायक मंडल में हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन, निर्देशक एंग ली और स्टीवन स्पीपबर्ग जैसे लोग भी शामिल हैं. स्पीलबर्ग निर्णायक मंडल के अध्यक्ष हैं. इस फिल्म महोत्सव का आयोजन 15 मई को होगा.

Advertisement

फिल्म महोत्सव ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक वक्तव्य में कहा है कि निर्णायक मंडल, अवॉर्ड के लिए फिल्मों का चयन करेगा जिसकी घोषणा 26 मई को इसके समापन के दौरान की जाएगी.

इस निर्णायक मंडल में जापानी निर्देशक नाओमी कवासे, ब्रिटिश लेखक-निर्देशक-निर्माता लीने रामसे, फ्रांसीसी अभिनेता-निर्देशक डैनियल एयुतेयुल, ताइवानी निर्देशक-निर्माता-लेखक एंग ली, रोमानिया के लेखक-निर्देशक-निर्माता क्रिस्टियन मुंगियु और आस्ट्रियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वाल्ट्स भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement