अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर चुकी अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही साउथ की एक फिल्म में दिख सकती हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट हो सकते हैं सुपरस्टार रजनीकांत.
बॉलीवुड में वैसे तो विद्या बालन का नाम खूब चलता है, लेकिन उनकी पिछली फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं हैं. ऐसे में फिर से कमबैक करने के लिए वह ये फिल्म कर सकती हैं.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार विद्या बालन साउथ के फिल्मकार पा रंजीत की फिल्म में रजनीकांत के साथ काम कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार बातचीत का सिलसिला जारी है और जल्द ही इस खबर की पुष्टि भी हो जाएगी.
हलांकि विद्या के लिए साउथ की फिल्म में काम करना कोई नई बात नहीं है. विद्या को तमिल फिल्म में काम करने का अनुभव है. वह कई साल पहले एक तमिल फिल्म में काम कर रहीं थीं लेकिन उन्हे वह फिल्म किन्ही कारणों से बींच में ही छोड़ देनी पड़ी थी.