scorecardresearch
 

विद्या बालन बनेंगी 'ह्यूमन कंप्यूटर', निभाएंगी शकुंतला देवी का किरदार

एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर बायोपिक में नजर आने वाली हैं. बायोपिक का नाम है शकुंतला देवी. इसमें वो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शकुंतला देवी का किरदार निभाते नजर आएंगी.

Advertisement
X
विद्या बालन (फोटोः इंस्टाग्राम0
विद्या बालन (फोटोः इंस्टाग्राम0

Advertisement

एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर बायोपिक में नजर आने वाली हैं. बायोपिक का नाम है शकुंतला देवी. इसमें वो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शंकुलता देवी का किरदार निभाते नजर आएंगी. शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था.

एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने नई फिल्म को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा, ''बड़े पर्दे पर मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका निभाने को लेकर काफी खुश हूं. वह वास्तव में एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व को अपनाया, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां भी दी.

गौरतलब है कि शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई थीं जब उन्होंने 5 साल की आयु में 18 वर्ष के छात्र के गणित का समाधान कर लिया था. इन्हीं खूबियों की वजह से 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

What madness this film was !!!! So much laughter on this set everyday !! Thankoo @sureshtriveni for i could laugh on camera too...so i didn’t need to feel bad 😅😅😅😅😅😅!! #TumhariSulu #ILUILU 💝💝 #LaughingGas @findingshanti @atulkasbekar @tanuj.garg @nehadhupia @manavkaul @vjymaurya @mymalishka @dharajain

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

View this post on Instagram

For a conversation on ‘ Diversity & Inclusion’ at the annual #Microsoft #Confluence2019 .... Saree @anavila_m Hair @bhosleshalaka Makeup @shre20 Styled by @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

इसके अलावा विद्या ने फिल्म के डायरेक्टर अनु मेनन और फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, ''मैंने कहानी फिल्म में विक्रम के साथ काम किया था जो काफी रोमांच भरा रहा. अब उनकी टीम इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. विक्रम, अनु और मैं एक प्रेरणादायक महिला की कहानी को पर्दे पर लाने को लेकर गौरवान्वित महूसस कर रहे हैं.''

गौरतलब है कि विद्या बालन आखिरी बार हिंदी फिल्म तुम्हारी सुलु में नजर आई थीं. इसमें उन्होंन एक आरजे का किरदार निभाया था. फिल्म में मानव कौल ने उनके पति का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया था.

Advertisement
Advertisement