scorecardresearch
 

एक्ट्रेस विद्या बालन ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

विद्या बालन ने शेरनी के लिए शूट भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर विद्या बालन ने फैन्स के साथ ये जानकारी शेयर की है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की एक्टिंग ही उनकी पहचान है. विद्या बालन ने कई मुश्किल रोल में खुद को साबित किया है. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में शानदार एक्टिंग की थी. अब विद्या बालन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. विद्या बालन ने अपने अगले प्रोजेक्ट शेरनी की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी है.

विद्या बालन ने शेरनी के लिए शूट भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर विद्या बालन ने फैन्स के साथ ये जानकारी शेयर की है. विद्या ने फैन्स को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शुरू की है. विद्या ने मुहूर्त की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीर में शेरनी का क्लैपबोर्ड और पूजा सामग्री नजर आ रही है.

विद्या बालन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी का आशीर्वाद मिला. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शेरनी का शूट शुरू किया. जंगल के बीच में एक प्राचीन मंदिर में मूहुर्त पूजा की गई.'

Advertisement

View this post on Instagram

Invoking blessings all across 🙏. The #Sherni shoot begins on #WorldWildlifeDay. Surreal to do the mahurat puja in an ancient temple in the middle of a forest 🙏. #AmitMasurkar @ivikramix @BhushanKumar #KrishanKumar @aasthatiku @abundantiaent @tseriesfilms @tseries.official @shikhaarif.sharma

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

सारा अली खान ने शेयर की सिंपल लुक में तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

दिलजीत के साथ वायरल हो रही तस्वीर देखकर बोलीं इवांका- शुक्रिया ताजमहल ले जाने के लिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या बालन की यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ (जंगल के जीव जंतु) के बीच होने वाले टकराव पर बनेगी. रिपोर्ट यह भी है कि यह कहानी अवनि नाम की शेरनी के विवादास्पद हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. नवंबर 2018 को अवनि को किसी शूटर ने गोली मार दी थी. खबर थी कि शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अध‍िकारियों के निर्देश पर अवनि की हत्या की थी. उनका कहना था कि अवनि ने महाराष्ट्र में 13 लोगों को मार दिया था. इसलिए अध‍िकारियों ने इस खूंखार शेरनी को मारने का फैसला लिया था.

Advertisement
Advertisement