scorecardresearch
 

NTR Biopic: फर्स्ट हाफ बोरिंग लेकिन बालकृष्णा की दमदार एक्टिंग

N T Rama Rao की बायोप‍िक का पहला पार्ट 9 जनवरी को र‍िलीज हो गया है. दूसरा हिस्सा 7 फरवरी को रिलीज होगा. फिल्म में एनटी रामाराव की भूमिका नंदमूरि बालकृष्ण निभा रहे हैं.

Advertisement
X
NTR Biopic
NTR Biopic

Advertisement

NT Rama Rao सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम एन.टी.रामाराव की बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म में टाइटल रोल नंदमूरि बालकृष्ण ने निभाया है. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनकी पत्नी बासवतारकम का किरदार निभाया है. एनटी रामाराव के जीवन पर दो हिस्सों में बायोपिक बनाई गई है.

बायोपिक का पहला हिस्सा NTR Kathanayakudu बुधवार 9 जनवरी को रिलीज किया गाया. दूसरा हिस्सा 7 फरवरी को रिलीज होगा. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस का मानना है मूवी का फर्स्ट हाफ बहुत ही बोरिंग हैं, लेकिन सेकंड हाफ अच्छा है. बालकृष्ण की एक्टिंग दमदार है.

एक यूजर ने लिखा फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही निराशाजनक रहा. उम्मीद है कि दूसरे हिस्से में बालाकृष्णा इसे दूसरे लेवल पर ले जाएंगे.

Advertisement

 एक यूजर ने लिखा कि फर्स्ट हाफ खत्म मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये कहूंगी, लेकिन स्टोरी स्क्रीनप्ले सब कुछ बहुत अच्छा है. बालकृष्ण के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.

बता दें कि इस फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. तमिलनाडु में भी करीब 1000 स्क्रीन्स पर जबकि कर्नाटक और केरल में भी बायोपिक रिलीज किए जाने की खबरें हैं.

NTR Biopic Movie Release Live Updates: NTR Kathanayakudu रिलीज

एनटीआर के पॉलिटिकल करियर की बात करें तो वे 1983 में पहली बार, 1985 में दूसरी बार और 1994 में तीसरी बार आंध्रप्रदेश के चीफ मिनिस्टर बने. 18 जनवरी, 1996 को हैदराबाद में 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement
Advertisement