scorecardresearch
 

विद्या बालन इस डर से मॉनिटर पर अपने सीन नहीं देखती

Vidya Balan on being fat shamed विद्या बालन ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से नहीं चूकती. हाल ही में उन्हें बॉडी शेमिंग का शि‍कार होना पड़ा, लेकिन विद्या जवाब देने से नहीं चूकीं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

विद्या बालन ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से नहीं चूकती. हाल ही में उन्हें बॉडी शेमिंग का शि‍कार होना पड़ा, लेकिन विद्या ने डटकर मुकाबला क‍िया. फिल्मफेयर मैगजीन से विद्या ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा- कई साल पहले मैंने शूटिंग सेट पर अपने शॉट मॉनिटर पर देखना बंद कर दिए थे. क्योंकि जब मैं इन्हें देखती थी तो लगता था कि मैं मोटी दिख रही हूं.

विद्या ने कहा- जब मैं सबसे ज्यादा दुबली थी, तब भी लगता था कि मैं मोटी हूं. वेट गेन वेट लॉस मेरे साथ हमेशा लगा रहता है. उम्र के साथ महिलाएं ज्यादा खुश होती हैं और उनका आत्मविश्वास भी बेहतर होता जाता है. 40 के बाद महिलाएं ज्यादा हॉट और नॉटी हो जाती हैं.

View this post on Instagram

My shot in @dabbooratnani ‘s 2019 calendar 💥. Make-up : @shre20 Hair : @bhosleshalaka Styling by : @who_wore_what_when Thankoo @manishadratnani for being such an integral part of every one of our shoots ♥️. @sandhu_aditi & @findingshanti

Advertisement

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

View this post on Instagram

#Repost @therealmard with @get_repost ・・・ Log on to www.Lalkaar.in and show that you stand for gender equality. @therealmard @lalkaarin @popfoundind @mkbksh #mkbksh #mainkuchbhikarsaktihoon #lalkaar

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

View this post on Instagram

Even photographers like to pose for pics 😜. I see these faces and some on a regular basis and over the years ive gotten to know some of them...a little 🙂. Spotting them is as comforting today as it used to be threatening at some point 😳(when you didn’t want to be found out or maybe today i just like myself from every angle 😂). The paparazzi as they are infamously called have become a very important part of our stardom 💥. So here’s a Big Thank You to you guys for all the pics you take at all odd hours at the oddest of places but always with a smile 🤩❤️!!

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

विद्या कहती हैं- इस पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं पर हर प्रकार के दबाव होते हैं. महिलाएं दुनिया भर की परेशानियों की टेंशन लेना बंद कर देती हैं. वो समय आपका हो जाता है. जब आपको खास परवाह नहीं होती है, उस समय आप सबसे ज्यादा फन कर सकते हैं."  

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा, "मेरा एक दोस्त है जिसका मानना है कि 35 साल से ज्यादा की महिलाएं काफी फन लविंग होती हैं. चूंकि उसे भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना और 35 पार की कई महिलाएं भी ऐसा नहीं चाहती तो उनकी आपस में अच्छी बन जाती है. वो कहता है कि 35 के बाद महिलाओं को फर्क नहीं पड़ता है."

विद्या पिछली बार फिल्म एनटीआर में नजर आई थीं. इसका दूसरा पार्ट भी जल्द आएगा.  विद्या इस समय मशहूर गणितज्ञ शंकुतला की बायोपिक में काम कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विद्या की बेटी का किरदार निभा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement