विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं, जो फिल्मों में लीड एक्टर और एक्ट्रेस के बीच फीस के अंतर पर खुलकर बात करती हैं. हाल ही में एक इवेंट में विद्या ने स्टार और अन्य एक्टर की फीस में बड़े अंतर पर बात की.
विद्या ने कहा कि मैं निर्माताओं से जितना मांगती हूं, उतना मुझे मिल जाता है. लेकिन जो बड़े हीरो वाली फिल्में हैं उनमें हीरो और हीरोइन की फीस में बड़ा अंतर होता है, लेकिन मैंने पिछले 8-9 साल से ऐसी फिल्में नहीं की हैं. इसलिए मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ.' बता दें कि विद्या की पिछली फिल्में 'तुम्हारी सुलु' और 'बेगम जान' थीं. ये दोनों ही फिल्मों में वे लीड रोल में थीं.
हर kiss के बाद विद्या बालन से ये कहते थे इमरान हाशमी
विद्या का बॉलीवुड का सफर बेहद संघर्षमयी रहा हैं. जब वे कॉमेडी सीरियल हम पांच में राधिका माथुर के किरदार में नजर आईं, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वे एक दिन बॉलीवुड की ए लिस्टर एक्ट्रेस बनेंगी. विद्या को लंबे समय बाद असली पहचान मिली.
मीटिंग के लिए जा रही विद्या बालन का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं
अपनी सादगी और सुंदरता के लिए मशहूर विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित को तेजाब फिल्म के एक-दो-तीन गाने में नाचते हुए देखा था तो वह सातवीं क्लास में पढ़ती थी. इसी दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का तय किया था.