scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर चलीं विद्या बालन

विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. वे जल्द ही वडोदरा जाने वाली हैं. जहां वे एक पॉपुलर टीस्टॉल पर भी जाएंगी.

Advertisement
X
विद्या बालन
5
विद्या बालन

विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस के प्रोमोशन में काफी व्यस्त हैं. वे जल्द ही वडोदरा जाने वाली हैं. वडोदरा जाने के पीछे विद्या की खास योजना है.

देखें...फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक

वडोदरा में 'श्री' नामक एक नामी चाय स्टॉल है जो चुनाव के समय मोदी के नाम पर मुफ्त की चाय देता था. उसी जगह पर विद्या भी जाकर चाय पिएंगी इस बार. ये चाय स्टॉल चुनाव के दौरान हर ओर चर्चा का विषय बन गया था. यही नहीं, इस स्टॉल के मालिक को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित भी किया गया था.

देखें...क्‍या विद्या बालन छिपा रही हैं अपना बेबी बंप?

विद्या बॉबी जासूस में एक जासूस का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर मौका मिले तो वे नरेंद्र मोदी की जासूसी करना चाहेंगी. दरअसल उनके अंदर ये जानने की जिज्ञासा हैं कि नरेंद्र मोदी दिनचर्या क्या होती है, वे क्या करते हैं और कैसे सोचते हैं.

विद्या बालन की बहन प्रियामणि की अनदेखी तस्वीरें

गुजरात की चाय पीने का लुत्फ़ उठाने का मौका विद्या खोना नहीं चाहती हैं. उनके हिसाब से वहां की चाय में कुछ तो खास है. विद्या कहती हैं, “जब टीम ने कहा कि हम वडोदरा जा रहे हैं तो मैंने तुरंत कहा कि मैं उस स्टॉल पर जाऊंगी. यह वडदोरा की सबसे लोकप्रिय जगहों में तब्दील हो चुकी है.”

Live TV

Advertisement
Advertisement