scorecardresearch
 

शकुंतला देवी की बायोपिक पर विद्या बालन- मेरा साउथ इंडियन चेहरे इस रोल के लिए सही है

फिल्म मिशन मंगल में इसरो साइंटिस्ट का रोल निभाने के बाद अब विद्या बालन ह्यूमन कंप्यूटर के किरदार में ढलने के लिए तैयार हैं. विद्या बालन गणित जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक में काम करने जा रही हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

फिल्म मिशन मंगल में इसरो साइंटिस्ट का रोल निभाने के बाद अब विद्या बालन ह्यूमन कंप्यूटर के किरदार में ढलने के लिए तैयार हैं. विद्या बालन गणित जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक में काम करने जा रही हैं.

एक्ट्रेस बताया कि कैसे वे डायरेक्टर अनु मेनन की फिल्म में ह्यूमन कंप्यूटर का किरदार निभाने के उत्साहित हैं और उसकी तैयारी कर रही हैं. हाल ही में विद्या को लुक टेस्ट के लिए एक ब्राउन रंग की साड़ी और छोटे बॉब कट बालों में देखा गया था.

विद्या ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में कहा कि वे इस रोल को अपनी पहचान देने के लिए बहुत उत्सुक हैं. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे वे इस रोल के लिए परफेक्ट हैं? विद्या ने कहा, "मैं अपने इस रोल में सही दिखने के लिए बॉब कट करवा रही हूं. तो कर्ली बॉब बाल और मेरे क्लासिक साउथ इंडियन चेहरा इस रोल के लिए अच्छा मैच है."

Advertisement

शकुंतला देवी की फिल्म विद्या को मिलने वाली पहली बायोपिक नहीं है, विद्या ने इस फिल्म को मंजूरी क्यों दी? इसपर उन्होंने बताया, "मुझे इस फिल्म का विषय उनकी (शकुंतला देवी) मैग्नेटिक पर्सनालिटी और उनकी जिंदगी की वजह से आकर्षक लगा. मैं उनके 20 की उम्र का होने से उनके करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हूं."

View this post on Instagram

Presenting to you Tara Shinde - A scientist whose home science game is unparalleled. Watch the new #MissionMangal Trailer today to know how. @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #HopeProductions #JaganShakti @zeemusiccompany

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

बता दें कि विद्या बालन को वीमेन सेंट्रिक फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से अभी तक कई ऐसी बड़ी और बढ़िया फिल्में की हैं, जिन्होंने सिनेमा को महिला किरदारों के लिए बेहतर बनाया है.

विद्या बालन की लेटेस्ट फिल्म मिशन मंगल को फिलहाल जनता से खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म साल 2013 में भारत के सफल मंगलयान लॉन्च करने की कहानी पर आधारित है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी और अभी भी इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म में विद्या संग अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement