रविवार को इस साल 2017 के स्टार स्क्रीन अवार्ड का आयोजन हुआ. स्टार स्क्रीन अवार्ड के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती नजर आईं. अवार्ड शो में कई बड़े सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समा भी बांधा.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुल्लु' के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का क्रिटिक च्वाइस अवार्ड मिला. वहीं राज कुमार राव को फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक च्वाइस और फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला.
विद्या बालन की फिल्म का पोस्टर आउट, क्या ऐसा होगा रोल?
कोंकणा सेन शर्मा को फिल्म 'लिपस्टिक अंडर मॉय बुर्का' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर पॉपुलर मेल अवार्ड से नवाजा गया. वहीं फिल्म 'दंगल' की झोली में सबसे ज्यादा 6 अवार्ड आए.
ये है अवार्ड की पूरी लिस्ट:
- बेस्ट फिल्म (क्रिटिक): न्यूटन को मिला.
- बेस्ट डायरेक्टर: नितेश तिवारी को फिल्म 'दंगल' के लिए अवार्ड मिला.
- बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर): विद्या बालन को फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिए अवार्ड मिला.
इंतजार खत्म... इस दिन रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु'
- बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक): कोंकणा सेन शर्मा को फिल्म 'लिप्स्टिक अंडर मॉय बुर्का' के लिए अवार्ड मिला.
- बेस्ट एक्टर (क्रिटिक): राजकुमार राव को फिल्म 'न्यूटन' के लिए अवार्ड मिला.
एक्टर राजकुमार ने मुंडवाया आधा सिर, निभा रहे इस नेता का किरदार
- बेस्ट साउंड डिजाइन: शजिथ कोएरी को फिल्म 'रंगून' के लिए मिला.
- बेस्ट एक्टर (पॉप्यूलर च्वाइस): इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए मिला.
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: राजकुमार राव को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए मिला.
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: नेहा धूपिया को फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिएमिला.
- बेस्ट डायलॉग: अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिएमिला.
- बेस्ट म्यूजिक: प्रीतम चक्रवर्ती को फिल्म 'दंगल' के लिए मिला.
- बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य को फिल्म 'दंगल' के लिएम मिला.
- बेस्ट एडिटिंग: बल्लू सलूजा को फिल्म 'दंगल' के लिए मिला.
- बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: सुरेश तिवारी को फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिए मिला.
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह को फिल्म 'रईस' और 'जग्गा जासूस' के लिए मिला.
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): शाशा तृप्ति को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के लिए मिला.
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक: प्रीतम चक्रवर्ती को फिल्म 'दंगल' के लिए मिला.
- बेस्ट कोरियोग्राफर: श्यामक डावर को फिल्म 'जग्गा जासूस' के गाने 'उल्लू का पट्ठा' के लिए मिला.
80 साल की एक्ट्रेस के साथ इस एक्टर ने किया लिपलॉक सीन, VIDEO वायरल