scorecardresearch
 

IIFA में प्रियंका चोपड़ा ने ली विद्या बालन की जगह

इन अटकलों के बीच कि विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं, वर्तमान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह (आइफा अवॉर्ड्स) में भारतीय सिनेमा के प्रोत्साहन के लिए अंतिम घड़ी में उनका स्थान बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लिया है.

Advertisement
X
और पक्की हुई विद्या बालन के प्रेग्नेंट होने की खबर
और पक्की हुई विद्या बालन के प्रेग्नेंट होने की खबर

इन अटकलों के बीच कि विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं, वर्तमान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह (आइफा अवॉर्ड्स) में भारतीय सिनेमा के प्रोत्साहन के लिए अंतिम घड़ी में उनका स्थान बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लिया है.

Advertisement

आइफा मल्टी सिटी प्रमोशनल टूर में भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए विद्या को चुना गया था.

सूत्रों ने कहा, ‘विद्या ने अंतिम क्षण में अपनी योजना रद्द कर दी. हमें इसका कारण नहीं बताया गया. अब हमारे पास इस सत्र के लिए प्रियंका हैं.’ आइफा पुरस्कार समारोह 23-26 अप्रैल के दौरान अमेरिका के थांपा बे में चल रहा है.

विद्या हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी के साथ आइफा मास्टर क्लास पैनल का भी हिस्सा बनने जा रही थीं जो शनिवार को है.

लेकिन ऐसी अटकलें कि वह प्रेग्नेंट हैं और आइफा पुरस्कार समारोह से उनके हटने की शायद यही वजह है. विद्या की यूटीवी और वाल्ड डिजनी के एमडी सिद्धार्थ राय कपूर के साथ शादी हुई थी.

Advertisement
Advertisement