scorecardresearch
 

इस किरदार से डरता था अक्षय कुमार का बेटा? अवॉर्ड नहीं मिलने से दुखी थीं विद्या बालन

मिशन मंगल में अक्षय कुमार संग नजर आ रही विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय का बेटा आरव मेरी परफॉर्मेंस देखकर बहुत डर गया था. ये किरदार था फिल्म भूलभूलैया में निभाया हुआ मंजोलिका.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

अक्षय कुमार का बेटा आरव एक्ट्रेस विद्या बालन से डरता है, इसकी वजह है अक्षय के साथ एक फिल्म में उनका निभाया किरदार. विद्या बालन ने हाल ही में इसका खुलासा किया.

मिशन मंगल में अक्षय कुमार संग नजर आ रही विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय का बेटा आरव मेरी परफॉर्मेंस देखकर बहुत डर गया था. ये किरदार था फिल्म भूलभूलैया में निभाया हुआ मंजोलिका.

विद्या ने बताया कि ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात है, क्योंकि उस वक्त कई लोग मुझे मंजोलिका के नाम से पुकारते थे. उन्हें मेरा रियल नाम नहीं पता था. विद्या ने बताया कि आरव मुझसे उस वक्त डर गया था, इस बारे में ट्व‍िंकल ने भी एक बार बताया था कि आरव फिल्म के गाने पर डांस कर रहा था, इस बीच उसे मैं याद आ गई और वो तेजी से भागा. वो कई सालों तक मुझसे डरता रहा था.

Advertisement

View this post on Instagram

There is no success without failure. And team #MissionMangal is proof of this! Catch the #MissionMangalNewTrailer now! @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #HopeProductions #JaganShakti @zeemusiccompany

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

विद्या ने फिल्म भूलभुलैया में निभाए शानदार रोल के बारे में कहा कि उस साल मुझे किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेशन नहीं मिला था. मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा था. मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैंने शानदार काम किया है. लेकिन मुझे याद है किसी अवॉर्ड नॉमिनेशन तक नहीं मिला था. मुझे इस बात का शॉक भी लगा, लेकिन यही लाइफ है.

बता दें कि भूलभुलैया साल 2007 में आई थी. फिल्म में शइनी अहूजा, परेश रावल, अमीषा पटेल, मनोज जोशी, राजपाल यादव ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार सफलता मिली थी.

बता दें फिल्म भूलभुलइया साल 2007 में आई थी. फिल्म में शइनी अहूजा, परेश रावल,अमीषा पटेल, मनोज जोशी, राजपाल यादव ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार सफलता मिली थी.

Advertisement
Advertisement